आजमगढ -देवगाव थाना स्थित खूरसू ग्राम के पूर्व प्रधान महेन्द्र यादव को गोली मार दी गई ।बताया जाता है कि पूर्व प्रधान की पलहना बाज़ार मे दुकान है ।वही पर उसे गोली मारी गई है । उसका उसके गांव मे कुछ लोगो से विवाद भी चल रहा था ।पुलिस मौके पर पहुंच गई है । और छानबीन चल रही है ।