Wednesday, October 9, 2024
होमअपराधआजमगढ -पचास हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड के बाद गिरफ्तार

आजमगढ -पचास हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड के बाद गिरफ्तार

आजमगढ – 15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस के पूर्व पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि के निर्देश पर जिलेभर मे चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान और पुलिस की मुस्तैदी रंग ला रही है दो दिन पूर्व ही दीदार गंज थाने की पुलिस ने तीन कुख्यात बदमाशो को गिरफ्तार किया था।और कल रानी की सराय थानान्तर्गत रूदरी मोड के पास देर शाम चेकिंग के दौरान एक बाईक पर सवार दो बदमाशो को रूकने के लिए कहने पर इंस्पेक्टर पर फायरिंग करते हुए दोनो बदमाश भागने लगे ।बदमाशो की गोली से बाल-बाल बचे इंस्पेक्टर और सिपाहीयो ने बदमाशो का पीछा करते हुए जवाबी फायरिंग किया ।फायरिंग मे एक बदमाश रानी की सराय थानान्तर्गत जमालपुर निवासी विजय यादव पुत्र कामता यादव के दोनो पैरो मे गोली लगी और वह गिर गया ।जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला अस्पताल मे भर्ती करा दिया है ।दूसरा बदमाश फरार हो गया ।दिल्ली के आदर्श नगर मे हुई 18 लाख की लूट और कुछ दिन पूर्व रानी की सराय थानान्तर्गत पेट्रोल पंप कर्मी से दस लाख रुपए की लूट सहित अन्य कयी छोटी मोटी घटनाओ मे इसका हाथ है।फरार बदमाश के पीछे पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे कयी थाने की पुलिस लगी है ।पुलिस अधीक्षक के अनुसार शीघ्र ही फरार बदमाश भी पुलिस के चंगुल मे होगा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments