Monday, November 4, 2024
होमअपराधआजमगढ -देवगाव थाना क्षेत्र के बैरीडीह ग्राम मे कल देर शाम को...

आजमगढ -देवगाव थाना क्षेत्र के बैरीडीह ग्राम मे कल देर शाम को एक महिला की हत्या से जनता मे रोष

आजमगढ देवगाव थानान्तर्गत स्थित ग्राम बैरीडीह मे एक महिला जो आशा कार्य कर्ती भी है की शनिवार देर शाम गला दबाकर हत्या कर दी गई थी उक्त महिला आशा कार्य कर्ती भी है जिससे आशा कार्य कर्तीयो और स्थानीय लोगो मे रोष व्याप्त है इन लोगो ने पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि हत्या का जल्द से जल्द पर्दाफाश हो नही तो आशा कार्य कर्ती धरना प्रदर्शन को बाध्य होगे।सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सिटी, एसडीएम लालगंज, तथा क्षेत्रीय विधायक अरिमरदन आजाद उर्फ पप्पू आजाद के अलावा काफी संख्या मे लोग मृतका के घर पहुंचे और परिवार को ढाढस बधाया।आशा कार्य कर्ती कमलावती पत्नी प्रमोद उम्र 35 वर्ष की खेत के पास स्थित ट्यूबवेल के पास गला दबाकर हत्या कर दी गई थी ।पुलिस ने अज्ञात लोगो पर एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
——-श्रवण कुमार ,संवाददाता, news51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments