आजमगढ – कुख्यात अपराधी राजन पासी को मुखबिर की सूचना पर कुल तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया है ।जिनमे राजन पासी के अलावा इंद्रजीत सरोज और मुखबिर भी शामिल है बताया जाता है कि आजमगढ के गम्भीर पुर थाना क्षेत्र के अछीछी गांव के दो लोगो की सुपारी लेकर हत्या करने के इरादे से आये थे ।राजन का आजमगढ,गाजीपुर म ऊ,और आसपास खौफ थाउसकी गिरफ्तारी के लिए ईनाम भी घोषित था ।वह मुख्तार अंसारी और मुनीर गैंग से भी सम्बद्ध था ।