Monday, September 9, 2024
होमअपराधआजमगढ के हरिहर पुर घराने के दो युवा कलाकारों को गोली...

आजमगढ के हरिहर पुर घराने के दो युवा कलाकारों को गोली मारी गयी, एक की मौत, एक घायल

हरिहर पुर (आजमगढ) -21सितम्बर- आजमगढ के हरिहर पुर गाँव का नाम एक परिवार के नाम से पूरे भारत में ख्यात है, उसी संगीत कार परिवार के दो युवा कलाकारों को गांव की रंजिश के चलते गोली मारी गयी जिसमें एक आदर्श मिश्रा की मौत हो गई और दूसरे विपिन मिश्रा पैर में गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें वेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बारे में बताया जाता है कि गांव में ही शीतला माता के मंदिर के चबूतरे पर प्रतिदिन की भांति दोनों बैठकर बातें कर रहे थे तभी बाइक से आये दो युवकों ने आदर्श कोगोली मार दी जो सर में लगी दूसरी गोली विपिन के पैर में लगी जब तक गाँव वाले पहुंचे, बदमाश भाग निकले। दोनों को अस्पताल लाया गया जहाँ आदर्श की मौत हो चुकी थी। बताया जाता है कि जब से मुख्यमंत्री योगी इस गांव में आये थे तब से ही गाँव की सूरत बदलने लगी थी जिसके कारण गांव के कुछ लड़के इस संगीतझ परिवार से अंदर ही अंदर जलन रखने लगा था। इसमें गाँव के ही लड़कों का नाम सामने आ रहा है। मौके पर तत्काल ही डीआईजी अखिलेश कुमार और एस पी अनुराग आर्य मय फोर्स पहुंच गये थे गांववाले अस्पताल के बाहर सड़क पर जाम लगा दिये थे जिन्हे बाद में समझा बुझा कर स्थिति पर नियंत्रण किया गया। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीम गठित कर दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments