Wednesday, October 9, 2024
होमखेल जगतआईपीएल 2020-टीम प्रबंधन के खराब निर्णयों के चलते पंजाब किंग्स इलेविन सुपर...

आईपीएल 2020-टीम प्रबंधन के खराब निर्णयों के चलते पंजाब किंग्स इलेविन सुपर ओवर में हारा

किंग्स इलेविन पंजाब ने पहले गेंदबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मात्र 8विकेट पर 157 रन ही बना पाई। मार्कस स्टोईनिश ने 21बाल पर 53 रन न बनाये होते तो दिल्ली की हालत नाजुक थीऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की 31और 39 रनों की छोटी किंतु महत्वपूर्ण पारियां थी। जबाब में खेलने उतरी पंजाब की टीम ने भी 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन ही बनाये। सुपर ओवर में पंजाब की टीम ने 3 गेंदो पर दो विकेट खोकर मात्र 2 ही रन बनाये जिसे आसानी से दिल्ली ने बना कर मैच जीत लिया। 60 गेंदो पर मयंक अग्रवाल ने 89 रन रन बनाये। सुपर ओवर में टीम प्रबंधन ने फार्म में चल रहे मयंक अग्रवाल को न उतार कर हेटमायर को उतारा और मैक्सवेल के रहते केएल राहुल को उतारा गया। दूसरी गलती टीम प्रबंधन ने क्रिस गेल को न खिलाकर निकोलस पूरन को खिलाया। पंजाब की टीम अपने हार के लिए स्वयंम जिम्मेदार है। सम्पादक -अशोक कुमार श्री वास्तव, News 51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments