Thursday, December 5, 2024
होमअपराधआईपीएल 12 का चौथी बार चैम्पियन बना मुम्बई

आईपीएल 12 का चौथी बार चैम्पियन बना मुम्बई

आज आईपीएल 12 के फाइनल में मुम्बई और चैन्न ई की टीम के बीच खेला गया। पहले टास जीत कर बल्लेबाजी करते हुए मुम्बई की टीम ने 20ओवर में 149 रन बनाये जबाब में खेलने उतर चेन्नई की टीम को 20 वें ओवर के आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रन की जरूरत थी लेकिन लसित मलिंगा की गेंद पर शार्दूल ठाकुर एलबीडबल्यू आउट हो गए इस तरह मुम्बई ने चेन्नई को 1 रन से हरा दिया ।धोनी का विवादास्पद रन आउट होना और चौथी गेंद पर जडेजा द्वारा दूसरा जबरन रन के लिए वाटसन को मजबूर कर रन आउट कराना हार के मुख्य कारण रहे। और जीती बाजी चेन्नई हार गया। किंतु इतना रोमांचक फाईनल लोगों को बरसों याद रहेगा।

पिछला लेख
अगला लेख
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments