Friday, September 13, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़आईपीएल, मैच न. 9,राजस्थान रायल्स ने पंजाब किंग्स इलेविन को 4 विकेट...

आईपीएल, मैच न. 9,राजस्थान रायल्स ने पंजाब किंग्स इलेविन को 4 विकेट से हराया

टास जीत कर पहले राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने बहुत ही जानदार बैटिंग करते हुए पहले विकेट के लिए 183 रनों की साझेदारी मात्र 105 बाल पर किया। जो आईपीएल के इतिहास में एक रिकार्ड है। 54 गेंद पर 69 रन केएल राहुल और मात्र 51 बाल पर 108 रन मयंक अग्रवाल ने बनाया। इस तरह 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 224 रन पंजाब ने बनाया। दूसरी तरफ राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने तेज 27 गेंद पर 50 रन बनाये। लेकिन असली कमाल तो जबरदस्त फार्म में चल रहे संजू सैमसन और राहुल तेवतिया ने किया। संजू सैमसन ने मात्र 42 गेंद पर 85 और तेवतिया ने 18 वें ओवर में वेस्ट इंडीज़ के तेज गेंदबाज काट्रेल पर 5 छक्का मारकर पंजाब के खेमे में हलचल मचा दिया। और अंत में 4 गेंद शेष रहते राजस्थान ने 226 रन 6 विकेट पर बनाकर मैच जीत लिया। संजू सैमसन को मैन आफ द मैच “चुना गया जब कि मयंक अग्रवाल ने शानदार शतक लगाया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments