लखन ऊ सुपर जांइटस ने पिछली बार पहली दफा आई पीएल में शामिल हुई थी और टीम ने बहुत ही प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। खासकर उसकी तेज रफ्तार गेंदबाजी ने बहुत बढियां प्रदर्शन किया था थोड़ा बल्लेबाजों ने जोर लगाया होता तो टीम फाईनल खेल रही होती। नीलामी के बाद टीम स्वायड इस तरह से है- के एल राहुल (कप्तान) ,बडोनी, करन, मनन बोहरा, क्विंटन डिकाक, स्टोईनिश, गौतम, दीपक, मेयर्स, कुणाल, आवेश खान, मोहसिन खान, वुड, मयंक यादव, बिश्नोई, नीलामी के बाद टीम स्वायड में शामिल हुए निकोलश पूरन, सेम्स, रोमैरियो शेफर्ड, उनादकट, नवीन, यश, अमित मिश्र, मांकड, स्वप्निल सिंह और युद्ध वीर चरक। निकोलस पूरन उनादकट और अमित मिश्रा को टीम में शामिल करना समझदारी भरा कदम रहा है। शुरूवाती मैचों में टीम इस प्रकार होनी चाहिए। के एल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकाक, मनन बोहरा, बडोनी, निकोलस पूरन, स्टोईनिश, आवेश खान, मोहसिन खान, वुड, अमित मिश्रा ,कुणाल पांडया और युद्ध वीर चरक में से एक। टीम वैसे तो पहले से ही काफी मजबूत थी लेकिन निकोलस पूरन और अमित मिश्रा के आने से टीम बैलेंस हुई है और पहले की अपेक्षा अब ज्यादा मजबूत है। सम्पादकीय -News 51.in