Monday, September 9, 2024
होमखेल जगतआईपीएल में नीलामी के बाद तीसरी टीम गुजरात टाइटेंस का टीम स्वायड,...

आईपीएल में नीलामी के बाद तीसरी टीम गुजरात टाइटेंस का टीम स्वायड, ये टीम पिछली बार की विजेता है

हार्दिक पांड्या जैसे आलराउंडर की अगुवाई में पिछली बार की विजेता गुजरात टाइटेंस की टीम ने टीम में स्थायित्व के लिए केन विलियम्सन को अपने पाले में शामिल किया है और अपनी मजबूत तेजगेंदबाजी को विविधता लाने के लिए जोशुआ लिटिल को 4.40 करोड़ में शामिल किया है। गुजरात टाइटेंस की टीम इस प्रकार है – हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, रिद्धि मान शाहा, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोह. शमी, अल्जारी जोजफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, आर सांई किशोर, नूर अहमद। नीलामी से टीम में आये शिवम मावी, जोशुआ लिटिल, केन विलियम्सन, के एस भरत, ओडियन स्मिथ, मोहित शर्मा और उर्विल पटेल। शुरूवाती मैचों में हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, , केन विलियम्सन, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, मो. शमी, रिद्धि मान शाहा, यश दयाल अभिनव मनोहर और जयंत यादव और विजय शंकर या के एस भरत में में से कोई एक। हार्दिक पांड्या इस टीम की सबसे मजबूत कड़ी हैं फिर केन विलियम्सन, मैथ्यू वेड, रिद्धि मान शाहा बल्लेबाजी को मजबूत बनाते हैं लेकिन टीम की जान आलराउंडर हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया, राशिद खान और विजय शंकर हैं जिन्होंने पिछले वर्ष हर संकट से टीम को निकाल कर टीम को चैंम्पियन बनाया था। -..सम्पादकीय News 51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments