Saturday, September 14, 2024
होमखेल जगतआईपीएल -मुम्बई इंडियन ने कोलकाता नाइट राईडर को 49रनों से हराया

आईपीएल -मुम्बई इंडियन ने कोलकाता नाइट राईडर को 49रनों से हराया

आईपीएल 13,मैच नम्बर 5-मुम्ब ई ने अपने पहले मैच की हार को भूलते हुए कोलकाता के विरूद्ध पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 195रनों का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर बनाया रोहित शर्मा ने तेज 80,सूर्यकुमार ने 47 रन बनाये। जबाब में खेलने उतरी कोलकाता की टीम 9 विकेट खोकर मात्र 146 रन ही बना पाई। सबसे ज्यादा कमिंस ने 33 रन और कप्तान दिनेश कार्तिक ने 30 रन बनाये। मुम्बई के कप्तान रोहित शर्मा मैन आफ द मैच बने। बुमराह, बोल्ट, पेटिंसन, राहुल चाहर सभी ने 2-2 विकेट प्राप्त किए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments