अमेठी – अपने निर्वाचन क्षेत्र अमेठी मे दो दिवसीय दौरे के दूसरे और अन्तिम दिन काग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने पत्रकार वार्ता मे कहा कि राफेल डील, विजय माल्या, ललित मोदी, जीएसटी, नोटबंदी सबमे चोरी है। प्रधानमन्त्री ने 30 हजार करोड रूपए अनिल अम्बानी को दिला दिया ।सभी देशो ने राफेल विमान 526 करोड़ रुपए मे खरीदा ।”प्रधानमन्त्री जी चौकीदार नही चोर है।”यह बात भाजपा कार्यकर्ताओ को पता चलने पर कलेक्ट्रेट के बाहर जमा हो गए ।वहा पहले से काग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे दोनो ओर से जमकर नारेबाजी की गई ।लेकिन प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी दिखाते हुए कोई अप्रिय घटना घटना नही होने दी हल्का फुल्का बल प्रयोग कर भाजपा कार्यकर्ताओ को हटा दिया गया ।