Wednesday, January 15, 2025
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़अपना शहर -वाह रे जूठनालय, तेरी अजब कहानी

अपना शहर -वाह रे जूठनालय, तेरी अजब कहानी

तीन वर्ष पूर्व

अपना शहर

मगरुवा पहुच गया जुठनालय ——-

वाह रे जुठनालय तेरी भी कहानी बड़ी अजीब है

अतीत से वर्तमान का संवाद ——
वाह रे जुठनालय तेरी भी कहानी बड़ी अजीब है यह जुठनालय कभी पुराने स्टेट बैंक के पास हुआ करता था पिछले पचास बरस से रैदोपुर में है | जूठन से जब कोई ग्राहक मिठाई की शिकायत करता तो जूठन बड़े प्यार से कह देते थे अरे राजा साहब हमार करेजवा ले ला हो तोहके हम खराब मिठाई खियाईब —-

जुठनालय की पहली टेबल बहुत ही महत्वपूर्ण है यह टेबल अतीत में घटे घटनाओ का साक्षी है उन्ही इतिहास के पन्नो में अतीत से लेकर वर्तमान तक के बातो का सिलसिला चल निकला जब केशव बाबा दिल्ली से आजमगढ़ आये उस संवाद में दीपनारायण के साथ स्वंय मैं भी शामिल था मस्त दिखे केशव बाबा वही पुराणी ठेट मुस्कराहट और अंदाज वही पुराना साथ में उनका पुत्र भी था आजकल वो भी अख़बार में है | संजय ने अतीत को कुरेदा कभी इस टेबल पर दक्षिणपंथी आदरणीय कलराज प्रखर समाजवादी विचारक आदरणीय मोहन सिंह – पूर्व सांसद हर्षवर्धन समाजवादी विचारक के साथ जनसत्ता में सम्पादक रहे श्री रामबहादुर राय समाजवादी धारा के पथिक व वर्तमान में काग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश काशी हिन्दू विश्विद्यालय के प्रखर अध्यक्ष रहे चंचल भाई , गोरखपुर विश्व विद्यालय के ओजस्वी नेता पूर्व विधायक जगदीश लाल , और अतीत के बचे लोगो में मधु लिमये व जार्ज के सहयोगी रहे विजय नारायण जी प्रयाग विश्व विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष बड़े भाई रामाधीन सिंह एवं सर्वोप्रिय आदरणीय बलराम यादव व बड़े भाई यशवत सिंह भी इस मिनी संसद के सक्रिय सदस्यों में रहे है | यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष छोटे भाई स्व राधेश्याम यादव , जो बहुत ही मिलनसार और सबके सुख दुःख के साथी हुआ करते थे , उनका भी आसन यहाँ लगता था |

मगरुवा ने तपाक से पूछा संजय बाबू तब में आज में का अंतर बा बतावा जरा संजय बड़ी तेज हँसने ओकरे पहिले गिरीश बाबा जे कर्मचारी यूनियन के सयोजक हऊये फट्टे बोल देहने पहली कलराज मिश्र इह बैठत रहने अब राघवेद्र मिश्र बैठत ह पाहिले रामप्यारे उपध्याय बैठते थे अब वेद उपाध्याय पहिले अब दीना यादव डेरा जमाते है मगरू तोके पता ह की न इहा एक जनी ऐसन बैठे ने जे के अगर सुबह देख लेएहला तो दुनिया के साईत खराब हो जाई | अब तो इस संसद में कांग्रेस नेता दिनेश यादव .एडवोकेट अविनाश मिश्रा .भी बैठते है ।

सुनील कबीर स्वतंत्र पत्रकार दस्तावेजी प्रेस छायाकार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments