बिलरियागंज( आजमगढ)-स्थानीय महराज गंज थानान्तर्गत परशुरामपुर बाज़ार के पास जमीलपुर मोड पर सड़क के किनारे सवारी का इंतजार कर रहे छात्र की ट्राली के चपेट मे आजाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।
मृतक हिमांशु राजभर पुत्र श्यामू राजभर बिलरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम कोठीहार का निवासी था ।वह बाबा रघुवरदास इन्टर कालेज के 9 वी क्लास का छात्र था ।दोपहर लगभग एक बजे वह सड़क के किनारे खड़ा था उसी दरम्यान मिट्टी की ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर से गुल्ली निकल गई और हिमांशु ट्राली के चपेट मे आ गया।महराजगंज पुलिस लाश को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया।मृतक की मा ,छोटा भाई, बहन का रो-रोकर बुरा हाल है ।
-‘-””’विशाल श्रीवास्तव, रिपोर्टर, news51.in