Sunday, December 22, 2024
होमपूर्वांचल समाचारबिलरियागंज( आजमगढ )ट्राली से दबकर बालक की मौत

बिलरियागंज( आजमगढ )ट्राली से दबकर बालक की मौत

बिलरियागंज(आजमगढ)-स्थानीय महराज गंज थानान्तर्गत परशुरामपुर बाज़ार के पास जमालपुर मोड पर सड़क के किनारे सवारी का इंतजार कर रहे छात्र की ट्राली के चपेट मे आजाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।
मृतक हिमांशु राजभर पुत्र श्यामू राजभर बिलरियागंज थाना क्षेत्र के कोठीहार गांव का निवासी था ।वह बाबा रघुवरदास इन्टर कालेज,जमील पुर मे 9 वी का छात्र था।दोपहर लगभग एक बजे वह सड़क किनारे खडा था उसी दरम्यान मिट्टी की ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर से गुल्ली निकल गई और हिमांशु ट्राली की चपेट मे आ गया ।महराजगंज पुलिस लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।मृतक की मा और छोटे भाई ओम तथा बहन का रो-रोकर बुरा हाल है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments