प्रताप गढ -गत रात्रि जिलाधिकारी शम्भू कुमार ने एक एनजीओ द्वारा संचालित महिला आश्रय गृह मे गड़बड़ी की सूचना पर जिलाधिकारी ने उक्त आश्रय गृह पर छापा मारा था ।जिसमे 26 महिलाए गायब मिली।एनजीओ ने संचालन बंद करने का बोर्ड लगाया था।जिलाधिकारी ने जांच का जिम्मा जांच समिति को सौंप दिया है उन्होने पत्रकारो से बात करते हुए कहा ये खेल एनजीओ वालो का ।अधिक ग्राट के चक्कर मे लडकियो की संख्या ज्यादा दिखाते है।कार्यवाही के लिए शासन को भी पत्र लिखा गया है।आश्रय गृह की अधि0 नेहा परवीन और संचालक इंद्रजीत सिंह फरार हो गए है।
विशाल श्रीवास्तव, रिपोर्टर, news51.in