बिहार-बिहार के मुजफ्फरपुर मे हुई बालिका गृह काण्ड मे अंततः बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को काफी अगर मगर के बाद आज इस्तीफा देना ही पडा उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंप दिया है ।कल सुप्रीम कोर्ट द्वारा यह कहना कि सब जगह दुष्कर्म ही दुष्कर्म, अपने आप मे बहुत कुछ कहता है बालिका गृह काण्ड की जांच सीबीआई को दी जा चुकी है । इधर पुलिस वैन से जाते समय मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर ने यह स्वीकार किया कि उसकी मंजू वर्मा के पति से बात चीत होती थी । कयी दिनो से नीतीश कुमार कहते रहे है कि अकारण किसी से इस्तीफा क्यो लिया जाए जब तक कोई तथ्य सामने नही आता ।लेकिन आज अचानक ही या तो उनसे कहा गया या उन्होंने स्वयम इस्तीफा दिया ।लेकिन मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर द्वारा उसकी बात चीत होने की बात स्वीकार करते ही मन्त्री मंजू वर्मा के पास इस्तीफा देने के अलावा कोई विकल्प नही था ।
रवि प्रताप सिंह, न्यूज एडिटर news51.in