Saturday, December 21, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़तमिलनाडु -करूणानिधि का चेन्नई के कावेरी अस्पताल मे निधन

तमिलनाडु -करूणानिधि का चेन्नई के कावेरी अस्पताल मे निधन

तमिलनाडु -तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और तमिल फिल्मो के सुपर स्टार रहे करूणानिधि का आज देर शाम चेन्नई के कावेरी अस्पताल मे निधन हो गया ।वह काफी समय से बीमार चल रहे थे।वह द्रविड मुनेत्र कड़गम पार्टी के संस्थापक भी थे कुछ दिन पूर्व ही उन्हे अस्पताल लाया गया था ।वर्तमान मे उनकी पार्टी का संचालन उनके पुत्र स्टालिन कर रहे थे ।उनकी मृत्यु की खबर सुनकर उनके समर्थक बेहद मायूस थे ।उनके समर्थक उनका अंतिम संस्कार मरीना बीच पर करना चाहते है लेकिन राज्य सरकार ने वहा अंतिम संस्कार करने की अनुमति नही दी है ।उनके पुत्र स्टालिन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर राज्य सरकार को अनुमति देने का निर्देश दिए जाने का अनुरोध किया है ।राष्ट्रपति ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है ।प्रधानमंत्री मोदीजी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि देश हमेशा उन्हे याद रखेगा। काग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि देश ने एक महान सपूत खो दिया है ।ममता बनर्जी,अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, आदि नेताओ ने भी करूणानिधि की मृत्यु पर गहरा दुख जताया है ।राज सरकार ने कल अवकाश घोषित किया है ।स्टालिन ने ससे शान्ति बनाए रखने की अपील की है ।कल प्रधानमंत्री मोदीजी, काग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, ममता बनर्जी आदि नेता करूणानिधि को श्रद्धांजलि अर्पित करने चेन्नई जाएग

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments