महेंद्र सिंह धोनी स्वंय अपनी विदाई और टीम मैनेजमेंट उनकी विदाई को भव्य रूप से देने के लिए कमर कस रही है। सम्भवतः इसीलिए टीम अपने पुराने लेकिन मज़बूत स्वरूप में लौटना चाहती है,मज़बूत ओपनिंग साझेदारी सम्भवतः(संजू सैमसन और आयुष म्हात्रे और वन डाउन ऋतुराज गायकवाड)और फिर टीम की निगाहआंद्रे रसेल के साथ ही मैक्सवेल , लियांग लिविंगस्टोन और कैमरून ग्रीन पर लगी है चेन्नई सुपर किंग्स के पर्स में 43.4 करोंड रूपए हैं, उससे अधिक सिर्फ कोलकोता नाइट राइडर्स के पर्स में64.3 करोंड रूपए हैं बाकी टीम के पर्स में इतना रूपया पर्स में शेष नहीं है चूंकि यह मिनी आक्सन है इस लिए आंद्रे रसेल ,मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन को पाने के लिए अपना पर्स खाली कर सकती है, वैसे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए राहत की बात ये है कि श्रेयस गोपाल ने रणजी ट्राफी के मैच में कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए चण्डीगढ के खिलाफ 73 रन देकर 7 विकेट लिए और अपनी टीम को जीत दिलाकर चेन्नई सुपर किंग्स को आश्वस्त किया। उधर कोलकाता नाइट राइडर्स भी 13 खिलाड़ी खरीद सकता है, जिनमें उसे 6 विदेशी खिलाड़ी भी वह खरीद सकता है।उसकी स्पिन गेंदबाजी बहुत मजबूत है सुनील नरेन और वरूण चक्रवर्ती के बारे में किसी को कुछ बताने की जरूरत नहीं।सुनील नरेंन ओपनिंग में तेज शुरुआत देते रहे हैं।इनकी कमजोर कड़ी तेज गेंदबाजी है उमरान मलिक के साथ हर्षित राणा और रोवमैन पावेल बढियां आलराउंडर हैं उनके साथ अर्जुन तेंदुलकर हैं,जो बल्लेबाजी भी अच्छी कर लेते हैं,लेकिन उन्हे दो अच्छे तेज गेंदबाज की जरूरत है क्योंकि उमरान मलिक पर बहुत भरोसा नहीं किया जा सकता है कोलकाता नाइट राइडर्स की निगाहें भी कैमरून ग्रीन पर है क्योंकि वह आंद्रे रसेल को छोड़ने के बाद एक बढियां आलराउंडर चाहिए और एक बढियां ओपनर की भी आवश्यकता है। टीम में आलराउंडरों की भरमार है।-सम्पादकीय-News51.in
