आईपीएल 2026 का मिनी आक्सन सम्भवतः14-15 दिसम्बर को होना है सभी टीमों ने 15 नवंबर यानि शनिवार तक अपने-अपने खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है उसके लिए टीमों को1012.45 करोंड खर्व करना पड़ा। अब सबसे ज्यादा धन के. के. आर के पर्स में बचा है और फिर सी.एस. के. के पर्स में बचा है आइए जानते हैं किन-किन टीमों ने कितने और कौन-कौन खिलाड़ियों को रिलीज किया है और कितना धन उनके पर्स में बचा है कुल 71 खिलाड़ियों को टीमों ने रिलीज किया है उनमें 37 विदेशी खिलाड़ी हैं सबसे ज्यादा पिछले साल की रनर अप रही पंजाब किंग्स की टीम ने 21 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जबकि मुम्बई इंडियन्स और गुजरात टाइटेंस की टीम ने 20-20 खिलाडियों को रिटेन किया है। नियमों के अनुसार एक टीम अधिकतम 25 खिलाड़ी ही रख सकती है और उनमें भी सिर्फ 8 खिलाड़ी विदेशी रख सकती है कोलकोता नाइटराइडर्स के पर्स में सबसे ज्यादा64.3 करोंड है जबकि उसके बाद सी.एस. के के पर्स मे43.4 करोंड है, कोलकाता नाइट राइडर्स इस समय 13 खिलाड़ी खरीद सकती है, जिसमें 6 विदेशी खिलाड़ी खरीद सकता है चेन्नई सुपर किंग्स कुल 9 खिलाड़ी खरीद सकती है जिसमें संजू सैमसन को ट्रेडडील के तहत राजस्थान रायल्स से 18 करोड में लेकर रवींद्र जडेजा और को देकर ले लिया है अंशुल कम्बोज, संजूसैमसन(ट्रेडडील),गुरूजनप्रीत संधू,रामकृष्ण घोष, नेथन एलिस, श्रेयस गोपाल, रितुराज गायकवाड,धोनी,शिवम दूबे, खलील अहमद,आयुष म्हात्र, डेवाल्ड ब्रेविस, उर्विल पटेल
दिल्ली कैपिटल _अजय मंडल, दुष्मता चमीरा, आशुतोष शर्मा, अभिषेक पोरल,अक्षर पटेल (कप्तान),करूण नायर, माधव तिवारी, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, नितिश राणा(ट्रेडडील)नटराजन,मुकेश कुमार, समीर रिजवी,त्रिपुराना विजय, विप्रज निगम,स्टब्श
गुजरात टाइटेंस-अनुज रावत,गुरूनूर सिंह बराड, इशांत शर्मा,जयंत यादव, ग्लैन फिलिप्स,बटलर,मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, निशांत संधू, प्रसिद्ध कृष्णा,रबाडा,सांई सुदर्शन, साईं किशोर, राहुल तेवतिया,राशिद खान, शाहरुख खान, शुभमन गिल, वाशिंग्टन सुंदर।
कोलकोता नाइट राइडर्स-आंजिक्य रहाणे,अंगकृष रघुवंशी,अनूकुल राय,हर्षित राणा,मनीष पांडेय, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, रोवमैन पावेल, सुनील नरेन,उमरान मलिक, वैभव अरोड़ा,वरूण चक्रवर्ती
लखनऊ सुपर जॉइंट्स-अब्दुल समद, मार्करम,अर्शिन कुलकर्णी, आवेश खान, अर्जुन तेंदुलकर (ट्रेडडील),दिग्वेश राठी,आकाश सिंह, मैथ्यूज ब्रिट्जके, मैथ्यूमारम सिद्धार्थ, मोहम्मद शमी(ट्रेडडील),मयंक यादव, मिशेल मार्श,प्रिंस यादव,मोहसिन खान शाहबाज अहमद, रिषभ पंत
मुंबई इंडियन्स-अल्लाह गजनफर,अश्विनी कुमार, कार्बिन वाश,दीपक चाहर,मार्कंडेय, जसप्रीत बुमराह,हार्दिक पांड्या(कप्तान),राज अंगद बाबा, रघु शर्मा,राय रिकल्टन,शार्दुल ठाकुर, रोहित शर्मा,टेंट बोल्ट, रदरफोर्ड,सूर्य कुमार।
पंजाब किंग्स-अजमतुल्ला उमरजई,अर्शदीप सिंह, हरनूर पन्नू,हरप्रीत बराड,मार्कस स्टोइनिश,मिशेल ओवेन, नेहाल बढेरा,प्रभु सिमरन जीत सिंह, मुशीर खान, प्रियांश आर्य,पियाला अविनाश सिंह, श्रेयस अय्यर(कप्तान), शशांक सिंह, सूर्यांश सेडगे,विष्णु विनोद, वैशाक विजय कुमार ,यश ठाकुर, यजुर्वेद चहल,जेवियर बार्टलेट।
राजस्थान रायल्स-ध्रुव जुरैल,डोनोवन फरेरा(ट्रेडडील),नार्दे बर्गर, प्रेटोरियस,क्वैना मफाका,रवीन्द्र जडेजा और सैम कुर्रन (ट्रेडडील),रियान पराग, शिमरन हेटमायर,संदीप शर्मा, शुभम दूबे,युद्ध वीर चरक,तुषार देशपांडे , वैभव रघुवंशी,यशस्वी जायसवाल।
रायल चैलेंजर्स बैंगलेरू-भुवनेश्वर कुमार, विराट कोहली,जैकब बेथल,जितेश शर्मा,देवदत्त पडिक्कल, ,अभिनन्दन सिंह,जोश हेजलवुड,फिल साल्ट, रजत पाटीदार(कप्तान)रसिक डार, सुयश शर्मा,रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, कुणाल पांड्या,टिम डेविड, यश दयाल।
सन राइडर्स हैदराबाद -अनिकेत वर्मा, ब्राइडेन कार्स,अभिषेक शर्मा,क्लासेन,कमांडु मेंडिस, हर्ष दूबे, हर्षल पटेल,जयदेव उनादकर,नीतीश कुमार रेड्डी, स्मरण रविचंद्रन जीशान अंसारी,पैट कमिंस, ट्रेविश हेड।
अब देखिए किसके पर्स में कितनी धनराशि बची है हमने आपको के. के.आर. और चेन्नई सुपर किंग्स के पर्स में बची धनराशि के बारे में बता दिया है क्योंकि इन्ही दो टीम के पास सबसे ज्यादा धनराशि बची है फिर तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल के पास 21.80करोंड बचे हैं, गुजरात टाइटेंस के पास 12.90 करोंड बचे हैं। लखनऊ के पास 22.95 करोंड बचे हैं इसी प्रकार मुम्बई इंडियन्स के पास मात्र2.75 करोंड बचा है,पंजाब किंग्स के पास 11.50 करोंड बचा है।रायल चैलेंजर्स बैंगलेरू के पास 16.40 करोंड बचा है राजस्थान रायल्स के पर्स में 16.05 करोंड बचा है। इसके अलाबासन रार्ईजर्स हैदराबाद के पर्स में25.50 करोंड रूपए हैं -सम्पादकीय- News51.in
