दरअसल इस बार 2025 के चुनाव में वामपंथी संगठनों आल इंडिया स्टूडेंट्स ऐसोशियेसन (आईसा),स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया(एस.एफ.आई.)और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (डी.एस.एफ.)के संयुक्त मोर्चे वाम गठबंधन ने चुनावी मैदान में चारों सीटों पर क्लीन स्वीप कर जीत हासिल किया है वाम दल की आदिती मिश्रा ने विकास पटेल (ABVP)449 वोटों से हराया।उपाध्यक्ष पद पर वाम दल के के.गोपिका ने तान्या कुमारी(ABVP)को हराया।इसी तरह महासचिव पद पर वाम दल के सुनील यादव ने राजेश्वर कांत दूबे(ABVP) को हराया और संयुक्त सचिव के पद पर वाम दल के दानिश अली ने अनुज दमारा(ABVP)को हराया।-सम्पादकीय-News51.in
