अब तक हम लोगों ने महिला क्रिकेट का नतो वह रूप देखा था,न सुना था, पूरे टूर्नामेंट में अविजित रही आस्ट्रेलियाई टीम को भारतीय टीम ने 7 बार की विश्व चैम्पियन टीम को मात देकर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से खेलने का अधिकार पा लिया। 2 नवम्बर को फाइनल खेला जायेगा।जब पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 338 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया तो किसी ने भी भारत के जीतने की आशा नहीं की थी, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर और उनके जांबाज साथियों ने मन में कुछ ठान रखा था और ये सही भी था क्योंकि इस विश्व कप के बाद कप्तान समेत कुछ खिलाड़ियों का यह आखिरी विश्व कप है, नयी सनसनी भारतीय ओपनर 25 वर्षीय प्रतीक रावल जो घायल थीं, उनके स्थान पर उतरीं शैफाली वर्मा मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गई। तब जेमिमा रोड्रिग्स रोड्रिग्स ने स्मृति मंधाना के साथ पाली को आगे बढाया लेकिन एक विवादास्पद निर्णय से स्मृति इरानी भी आउट हो गई, उस समय तक 9.2 ओवर में 59 रन तक भारत अपने दोनों ओपनर आउट हो चुके थे लेकिन यहीं से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रोड्रिग्स के साथ मिलकर 167 रनों की भागेदारी ने भारत को जीत की किरण दिखा दी कप्तान हरमनप्रीत कौर 89 रन बनाकर आउट हो गई। लेकिन जेमिमा रोड्रिग्स शतक बनाने के बाद भी नहीं रूकी।रिचा घोष ने छोटी लेकिन तेज पाली खेल कर भारत के लिए जीत का रास्ता दिखा दिया।भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर भारत ने 48.3 ओवर में अमरजीत ने चौका मारकर भारत को अविश्वसनीय जीत दिला दिया जेमिमा रोड्रिग्स 127 रन बनाकर अविजित रहीं, अब भारत का फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से 2 नवंम्बर को मैच होगा।-सम्पादकीय- News

