वाराणसी -साहित्य जगत के महान कहानी कथा लेखक मुशी प्रेम चन्द का आज जन्म दिवस है।वाराणसी के पास वाराणसी आजमगढ मार्ग पर वाराणसी शहर से सटे लमही ग्राम मे उनका जन्म हुआ था । आज लमही मे महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक विभाग की ओर से उनके द्वारा लिखित कहानियो पर नाट्य मंचन भी किया जाएगा ।