Wednesday, February 5, 2025
होमकलाअब तक हिंदी भारतीय सिनेमा मे सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों...

अब तक हिंदी भारतीय सिनेमा मे सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों का इतिहास और उनके सुनहरे दौर की कहानी

आज हम हिंदी सिनेमा के सुनहरे दौर और उनमें किस फिल्म ने सबसे अधिक 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की चर्चा के साथ पुराने वक्त की सबसे सफल कुछ फिल्मों की चर्चा करेंगे उनमें अपने वक्त कीसफल फिल्मों की बात भी करेंगे । यह इसलिये भी आवश्यक है कि पहले की फिल्मों की कमाई का कोई कलेक्शन नहीं हुआ करता था कि रिलीज के दिन से प्रति दिन फिल्म की कितनी कमाई हुई है अब तो फिल्मों का कमाई का प्रति दिन का कलेक्शन आ जाता है कि फलां फिल्म ने एक हफ्ते में कितनी कमाई की है और उसी के हिसाब से फिल्म की सफलता को आंका जाता है पहले की फिल्मो का (मुगले आजम या मदर इंडिया या शोले ने एक हफ्ते में नेट कितनी कमाई की है) हिसाब कोई दे सकता है शायद नहीं? पहले फिल्मो की कमाई उनकी फिल्मों केसाधारण, औसत से अधिक, सिल्वर जुबली, गोल्डेन जुबली या डायमंड जुबली से मापा जाता था । ऐसी क ई फिल्में हैं जिन्होने फिल्मी सफर में अपने जमाने में ऐतिहासिक सफलता पाई है सबका नाम गिनाना तो सम्भव नहीं है फिर भी कुछ का नाम तो हिंदी फिल्मों के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा ,लेकिन उन्होने कितनी कमाई की थी बता पाना असम्भव है जैसे मुगले आजम, मदर इंडिया, किस्मत, आराधना, शोले, गंगा जमुना,राम और श्याम, गाईड,उपकार, जय मां संतोषी, नदिया के पार, दीवार , सीता और गीता ,आनन्द, नगिना आदि फिल्मों का नाम लिया जा सकता है जिन्होने अपने समय में कमाई और सफलता का एक इतिहास बनाया है ।अब सबसे अधिक कमाई करने वाली दस फिल्मों नाम इस प्रकार है-1-दंगल 970 करोड़,2-बाहुबली-800 करोड़,3-आर. आर. आर-1275.51 करोड़,4-K.G.F चैप्टर-2-1230 करोड़,5-जवान-1163.82 करोड़ ,6-पठान-1069.85 करोड़,7-कल्कि- 2898AD,054.67 करोड़ रू.8-बजरंगी भाई जान915 करोड़, 9-एनिमल-910.72 करोड़,10-सिक्रेट सुपर स्टार-902.92 करोड़। ये टाप कमाई करने वाली हाईयेस्ट ग्रासिंग 10 फिल्में हैं एक फिल्म पुष्पा-2 ने मात्र 5 दिन में वर्ड वाइल्ड ग्रास कलेक्शन 898.19 करोड़ कमा लिये हैं फिल्म 9 दिसम्बर को सोमवार का वर्किंग डे था फिर भी फिल्म ने 93.88 करोड़ रूपये कमाये , जबकि प्रतिदिन औसतन 180 करोड़ रूपये 5 दिनों में कमाये हैं और पुष्पा-2 की धमक बाक्स आफिस पर अभी भी ज्योंकि त्यों बनी हुई है और फिल्म शीघ्र ही 1000 करोड़ के क्लब में न केवल शामिल हो जायेगी बल्कि क ई फिल्म टाप टेन की सूची से बाहर हो जाएंगी । सम्पादकीय-News51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments