Monday, December 23, 2024
होमखेल जगतआई पीएल2025 में मेगा आक्सन के बाद तीसरी टीम दिल्ली कैपिटल की...

आई पीएल2025 में मेगा आक्सन के बाद तीसरी टीम दिल्ली कैपिटल की नयी टीम की मजबूती और कमजोर पक्ष पर बात करते हैं

दिल्ली की टीम सालों से बिखरी नजर आ रही है ऋषभ पंत के कप्तान बननै के बाद भी टीम में विशेष सुधार नहीं हुआ था अब ऋषभ पंत के लखन ऊ की टीम में जाने के बाद नयी टीम की संरचना इस प्रकार है- रिटेन खिलाडी़-कुलदीप यादव(13.25 करोड़),अक्षर पटेल(16.50 करोड़),अभिषेक पोरल(4 करोड़), स्टब्स(10 करोड़)खरीदे गये-के एल राहुल(14 करोड़),मिशेल स्टार्क(11.75 करोड़),हैरी ब्रूक्स(6.25 करोड़),टी नटराजन(10.75 करोड़),करुण नायर(50 लाख),समीर रिजवी(95 लाख), आशुतोष शर्मा(3.80 करोड़),आरटी एम से जैक फ्रेजर(9 करोड़),भुवनेश्वर कुमार(8 करोड़), डुप्लेसिस(2 करोड़),डी फरेरा(75 लाख),दुष्मांथा(75 लाख), विप्रज निगम(50 लाख),माधव तिवारी(40 लाख),मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दर्शन नालकंडे, दुष्यंत चमीरा, मनवंत कुमार, अजय मंडल, दीप राणा विजय, डोनावल फरेरिया ।इनके पास कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के रूप में दो बढियां स्पिनर हैं और तेज गेंदबाजी में मिशेल स्टार्क,भुवनेश्वर कुमार औरटी नटराजन के रूप में अच्छी जोडी़ है और बल्लबाजी में स्टब्स एक विकेट कीपर के अलावा अच्छे तेज बल्लेबाज भी हैं इसके अलावा अभिषेक पोरेल,के एल राहुल,हैरी ब्रूक्स,आशुतोष शर्मा,डुप्लेसिस,सममर रिजवी के रूप में तेज तर्रार बल्लेबाज भी हैंअक्षर पटेल और भुवनेश्वर कुमार बढियां आलराउंडर भी हैं साथ हीमध्यम तेज चतुर गेंदबाज मोहित शर्मा भी हैं शुरवाती दो-तीन मैच यही खिलाडी़ खेल सकते हैं दष्यंत चमीरा को भी आजमाया जा सकता है टीम पहले के सालों की अपेक्षा बेहतर लग रही है । सम्पादकीय-News51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments