Sunday, December 22, 2024
होमखेल जगतआईपीएल2024 अनेकों उतार चढाव के बाद अपने अंतिम पडा़व पर आ पहुंचा...

आईपीएल2024 अनेकों उतार चढाव के बाद अपने अंतिम पडा़व पर आ पहुंचा ,कल रविवार को कोलकाता नाईट राईडर से फाईनल में पिछले साल की फिसड्डी टीम हैदराबाद सनराईजर्स की टीम से भिड़ंत

कल हुए आई पी एल में हैदराबाद सन राईजर्स की टीम ने जैसे ही राजस्थान रायल्स को 36 रन से हराया । हैदराबाद सन राईजर्स टीम की मालकिन काव्या मारन के चेहरे की खुशी देखते ही बनती थी , हो भी क्योंन आखिर कार 2016 के 8 वर्षों के बाद एक फिर से फाइनल जीतने का बेहतरीन मौका मिला है । 14 वें ओवर में उतरे इम्पैक्ट खिलाडी़ शाहबाज अहमद खेलने उतरे बल्लेबाजी में न केवल 18 रन बनाये बल्कि गेंदबाजी करते समय 3 विकेट 23 रन देकर लिए और मैन आफ द मैच बने । शाहबाज को हैदराबाद मयंक डागर की जगह आरसीबी से ट्रेड किया था । वहीं अभिषेक शर्मा ने बल्लेबाजी में मात्र 12 रन बनाए लेकिन गेंदो को विकेट पर घूमते देख कमाल की कप्तानी कर रहे कमिंस ने गेंद अभिषेक शर्मा को सौंप दी उन्होने कप्तान संजू सैमसन और हेटमायर को आउट कर राजस्थान रायल्स की कमर ही तोड़ दी ।पहले बल्लेबाजी करते हुए क्लासन के 50 रन और ट्रेविस हेड के 34 रन की मदद से 175 रन बनाये लेकिन बाद में राज स्थान की पूरी टीम 20 ओवर में सात विकेट पर मात्र 139 रन ही बना सकी ।सम्पादकीय-News51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments