Sunday, December 22, 2024
होमराजनीतिचौथे चरण की दस राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश की कुल 96 सीटों...

चौथे चरण की दस राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश की कुल 96 सीटों पर चुनाव सम्पन्न, आंध्र की सभी 25, तेलंगाना की सभी 17 सीटों पर मतगणना सम्पन्न

चौथे चरण की कुल 96 सीटों पर मतगणना सम्पन्न हो ग ई ।जिसमें आंध्र की सभी 25 और तेलंगाना की सभी 17 सीटों के साथ बिहार 5, झारखंड की 4 ,मध्य प्रदेश 8, महाराष्ट्र 11, उडी़सा 4, यूपी की 13, पश्चिम बंगाल 8, जम्मू कश्मीर की 1 सीट पर कुल 96 सीटों पर मतगणना सम्पन्न हो गयी ।कुल 18 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेश की चौथे चरण तक कुल 379 सीटों पर मतगणना सम्पन्न हो ग ई चौथे चरण में जो प्रमुख उम्मीदवार हैं वे हैं उनमें तेलंगाना के हैदराबाद में ए इईएम आई एम केअसुद्दीन ओबैसी और भाजपा की माधवी लता ,करीम नगर से बंटी संजय कुमार, यूपी के लखीमपुर खीरी से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा” टेनी” , कन्नौज से सपा प्रमुख अखिलेश यादव , बिहार के उजियार पुर से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, बेगू सराय से गिरिराज सिंह, मुंगेर से पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह , आंध्र प्रदेश के कडप्पा से आंध्र के मुख्यमंत्री की बहन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष वाई एस शर्मिला , झारखंड के खूंटी से अर्जुन मुंडा, पश्चिम बंगाल के आसनसोल से तृणमूल नेता शत्रूघ्न सिंहा और बहराम पुर से कांग्रेसी दिग्गज अधीर रंजन चौधरी और तृणमूल के यूसूफ पठान हैं चौथे चरण में जिन 96 सीटों पर चुनाव हुआ उनमें यूपी की जिन13 सीटों पर चौथे चरण में मतदान हुआ वो हैंशाहजहां पुर , खीरी, धौरहरा ,सीतापुर हरदोई, मिश्रिख,उन्नाव, फरूर्खाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराईच है, बाकी के तीन चरणों में बची 164 सीटों पर मतगणना शेष है। पांचवें चरण में 20 म ई , छठवें चरण में 25 म ई और सातवें चरण में 1 जून को मतगणना होनी है और 4 जून को परिणाम घोषित किए जायेंगे ।यूपी की जिन 13 सीटों के चुनाव चौथे चरण में सम्पन्न हुए उनमें खीरी, फरूख्खाबाद ,कन्नौज, कानपुर, बहराइच की तुलना में थोडा़ ज्यादा मतदान 2019 से ज्यादा हुआ, जबकि शाहजहांपुर, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, इटावा में 2019 की तुलना में कम प्रतिशत मतदान हुआ । कुल मिलाकर यूपी में चौथे चरण की 13 सीटों पर 2019 की तुलना में 58.75 की अपेक्षा 58.09 प्रतिशत मतदान हुआ ।चौथे चरण में कश्मीर में 38 प्रतिशत मतदान हुआ। बंगाल में सबसे अधिक मतदान 78.37 प्रतिशत मतदान हुआ । सम्पादकीय-News51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments