अंततः तीन साल के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज DUSU का चुनाव में वोटिंग हो रही है विद्यार्थियों में लम्बे अंतराल के बाद( तीन साल बाद) हो रहे चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह और गहमा-गहमी देखने को मिल रही है ।22 सितम्बर को मार्निग कालेजों में प्रातः 8.30 बजे से 1 बजे अपरान्ह तक और इवनिंग कालेजों में अपरान्ह 3 बजे से सायंकाल 7.30 बजे तक वोट डाले जायेंगे।इसको लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा बहुत ही तगडे़ इंतजाम किए गये हैं ।इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी के चुनाव में एक लाख सत्रह हजार स्टूडेंट्स द्वारा वोट डाले जाएंगे इसके लिए 52 वोटिंग सेंटर और 173 इवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है ।पिछले 10 सालों में सात बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद AVBP ने चुनाव जीता था और पिछले तीन साल से चुनाव नहीं हुआ था ।इस बार भी चुनाव जीतने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एडी़ चोटी का जोर लगा रखा है वहीं इस बार कन्हैया कुमार के NSUI का अध्यक्ष बनने के बाद और पंजाब यूनिवर्सिटी में जीत के बाद नये उत्साह और जोश से लबरेज NSUI ने भी चुनाव जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगा रखा है ।इस बार लेफ्ट यूनिटी के संगठन AISA एस एफ आई भी पूरी तैयारी से लड़ रहा है ।अखिल भारतीय छात्र संगठन के तुषार डेढा नार्थ इस्ट दिल्ली के घोंडा़ के रहने।वाले हैं और हितेश गुलिया NSUI से लड़ रहे हैं और हरियाणा केझज्जर जिले के याकूब पुर के निवासी हैं ।आयशा अहमद खान एकमात्र महिला प्रत्याशी अध्यक्ष पद की हैं और AISAआयशा की तरफ से तथा आरिफ सिद्दिकी यूपी के निवासी हैं और SFI से चुनाव लड़ रहे हैं।अखिल भारतीय विद्यार्थी की तरफ से वाइस प्रेसीडेंट के सुशांत धनखड़,NSUI की तरफ से अभि दहिया, आईशा की तरफ से अनुष्का चौधरी प्रत्याशी हैं इसी प्रकार सेक्रेटरी के लिए ABVP की तरफ से अपराजिता और NSUI की तरफ से यक्षना शर्मा और आईशा की तरफ से आदित्य प्रताप सिंह और एस एफ आई से आदिति त्यागी को प्रत्याशी बनाया गया है ।ज्वांइंट सेक्रेटरी के पद पर ABVP. सचिन बैसला , NSUI की तरफ से शुभम कुमार चौधरी, आइसा की तरफ से अजलि कुमार और एस एफ आई की तरफ से निष्ठा सिंह प्रत्याशी हैं । News51.in