Sunday, September 8, 2024
होमराजनीतिमहाराष्ट्र में शरद पवार ने महाअघाडी़(शिवसेना उद्धव गुट, कांग्रेस और एनसीपी) की...

महाराष्ट्र में शरद पवार ने महाअघाडी़(शिवसेना उद्धव गुट, कांग्रेस और एनसीपी) की लोकसभा चुनाव की तैयारियों,सीट बंटवारे पर विचार के लिए बैठक बुलाई

शरद पवार ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के मद्देनजर महाअघाडी़ की बैठक 17 म ई को बुलाकर तीनों दलों की कमान अपने हाथ में लेने की शुरूआत कर दी है। पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में शिवसेना ,भाजपा के साथ मिलकर और कांग्रेस और एनसीपी साथ मिलकर चुनाव लडे़ थे और तब भाजपा का पूरे देश में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के कारण डंका बज रहा था।तब पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को महाराष्ट्र की 48 सीटों में 23 सीटें मिली थी और एकीकृत शिवसेना को 18 सीट मिली थी इसीप्रकार एनसीपी को 4 और कांग्रेस को एकमात्र सीट मिली थी लेकिन तबसे अब में काफी अंतर आया है ,जितने भी उपचुनाव हुए हैं अधिकांश पर महा विकास अघाडी़ ने जीत दर्ज की है और हाल में हुए हिमांचल और कर्नाटक विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की जीत और भाजपा की हार से उत्साहित शरद पवार ने अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारी की शुरूआत के लिए 17 म ई को महाविकास अघाडी़ की बैठक बुलाई है सूत्रों के अनुसार बैठक में महाविकास अघाडी़ के दलों के सीट बंटवारा सहित उम्मीदवारों के चयन के लिए पैनल बनाने पर विचार किया जाएगा और सभी दलों के दो-दो लोग पैनल के सदस्य होंगे। साथ ही महा विकास अघाडी़ दल की संयुक्त वज्रमूठ रैलियां जो गर्मी के चलते रूकी हुई थी फिर से शुरू करने पर विचार और स्थानों के चयन पर विचार किया जाएगा। सूत्र ये भी बताते हैं कि शिवसेना 20या 21 सीट पर , एनसीपी18 से 19 सीट पर और कांग्रेस 8से 9 सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं मुम्ब ई की कुल 6 सीटों में 4 पर शिवसेना उद्धव गुट, 1-1 पर एनसीपी और कांग्रेस लड़ सकती है सम्पादकीय-News51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments