आखिरकार आईपीएल का 2023 का शुभारम्भ गुजरात टाईटंस और सीएस के के बीच पहले मैच के साथ ही शुरू होगया और पहले मैच में गुजरात ने एकबार फिर और कुल तीसरी बार सीएसके के खिलाफ जीत दर्ज की।एक बात तो साफ हो गया कि चैन्न ई के बालिंंग में मैच विजेता वाला रूआब किसी भी बालर में नहीं है। वह तो भला हो न्यू कमर प्रतिभाशाली राजवर्धन हंगरेकर और सदाबहार रविंद्र जडेजा का, जिन्होने कुछ लाज रख ली।टीम मैनेजमेंट ने टीम चयन में भी विदेशी खिलाडी़ चुनने में गलती की। धोनी को डेवेन कान्वे और शिवम दूबे तथा मिशेल सेंटेनर को नहीं खिलाना था कानवे के स्थान पर आंजिक्य रहाने को और मिशेल सेंटेनर के स्थान पर महेश तीक्ष्णा और महीशा पथिराना या प्रिटोरियस में से किसी एक को खिलाएं। हालांकि श्री लंका के खिलाडी 8 अप्रैल से टीम से जुडे़ंगे। साथ ही मोईन अली को बालिंग में आजमाया तक नहीं गया। आजिंक्य रहाने भारतीय पिचों पर आज भी श्रेष्ठ खिलाडी़ हैं। साथ ही जब तक महेश तीक्ष्णा टीम से नहीं जुड़ते हैं तबतक किसी भारतीय स्पिनर को सेंटेनर की जगह खिलाया जा सकता है। चैन्न ई की टीम सात विकेट के नुक्सान पर 178 रन ही बना सकी ।जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ ने 92 रन।अकेले बनाये।जिसेगुजरात ने पांच विकेट के नुक्सान पर 19ं़2 ओवर में बना डाले। चैन्न ई जबतक अपनी बालिंग लाईन में धार नहीं लाती,आगे बढना मुश्किल है।