लखन ऊ(24 जुलाई) – बढे हुए दर से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का भुगतान जुलाई माह के वेतन के साथ ही हो जाएगा। इस सम्बन्ध में योगी सरकार ने शासनादेश जारी कर दिया है और यह DA/DR जनवरी 2022 से लागू होगा। जनवरी 2022 से जून तक का ऐरियर भविष्य निधी में जाएगा और जुलाई से वेतन के साथ लग कर मिलेगा। 16 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और 11.52 लाख पेंशेनरों को सरकार के इस आदेश से लाभ मिलेगा। जारी शासनादेश से महीने के भुगतान को लेकर भ्रम बना हुआ था। शासनादेश द्वारा जारी महंगाई भत्ता के नगद भुगतान के लिए पैरा तीन में लिखा है कि एक जुलाई से महंगाई भत्ता वृद्धि की धनराशि अगस्त माह के नियमित वेतन के साथ नकद की जाएगी। इससे कर्मचारियों में यह भ्रम होगया कि बढे हुए डीए का भुगतान अब अगस्त माह का वेतन जो सितम्बर मे मिलेगा उसके साथ लग कर मिलेगा। हालांकि वित्त विभाग के सूत्रों द्वारा बताया गया है कि सोमवार को इसमें संशोधन कर दिया जाएगा।
यूपी के 16 लाख कर्मचारियों और 11.52 लाख पेंशेनरों को जुलाई के वेतन और पेंशन के साथ हीबढा हुआ महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का भुगतान बकाया जनवरी 2 022 से एरियर भी मिलेगा
RELATED ARTICLES