आजमगढ- (8 अप्रैल )-श्री नाथ यादव पुत्र नेपाल यादव से एक मुकदमा उसके पक्ष में करने के बदले में चकबंदी पेशकार धीरज सिंह ने लाखों रुपये की मांग की। जिसका वीडियो अपलोड कर जिला मुख्यालय पर अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी। और 6 अप्रैल को इसकी शिकायत चकबंदी आयुक्त के यहाँ किया। चकबंदी आयुक्त ने 7 अप्रैल को वीडियो क्लिप की जांच कराई तथा वीडियो क्लिप सही पाये जाने पर आरोपी पेशकार धीरज सिंह को तत्काल निलम्बित कर उसके विरूद्ध मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया। इस बाबत बंदोबस्त अधिकारी श्री सुरेश जायसवाल ने भी स्वीकार किया है कि उनके पास भी पेशकार के विरूद्ध यह शिकायत प्राप्त हुई थी।