फीफा विश्व कप -विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले मे फ्रांस ने बेल्जियम की टीम को काटे की टक्कर मे 1-0 से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया ।दोनो ही टीमो ने बहुत ही तेज फुटबाल खेला और एक दूसरे पर कयी अच्छे आक्रमण किए ।और दोनो ने कयी मौके भी गंवाए । एकमात्र गोल कार्नर किक पर हेडर से आया।