पंजाब में मुख्य मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के भतीजे के घर और 10 अन्य ठिकानों पर अवैध खनन के मामले को लेकर ईडी ने कल सुबह से ही छापेमारी की है बताया गया कि 10 करोड़ की सम्पत्ति बरामद की गई है इसको लेकर मुख्य मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने पलटवार करते हुए कहा है कि ये तो भाजपा का पुराना हथियार है पहले भी पश्चिम बंगाल, हरियाणा और अन्य राज्यों में चुनाव के समय ईडी और सीबीआई ने छापेमारी की थी वहां क्या हुआ सभी जानते हैं हम पंजाबी लोग हैं इस तरह की छापेमारी से डरते नहीं हैं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कहा है कि ईडी और सीबीआई भाजपा का पसंदीदा हथियार है और हम इस बात से डरते नहीं हैं। उधर कल ही अरविंद केजरीवाल ने रायशुमारी के बाद भगवंत सिंह मान को पंजाब में आम आदमी पार्टी का मुख्य मंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया। इधर गोवा में भी कांग्रेस का एनसीपी और शिवसेना से तालमेल नहीं हो पाया।कांग्रेस ने गोवा में अपने 24 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है इधर यूपी में कांग्रेस से सपा में शामिल हुए इमरान मसूद को सपा ने चुनाव बाद समायोजन की बात कही है जिससे मसूद बेहद नाराज हैं और बसपा से भी बात चला रहे हैं। आज मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुत्रवधू अपर्णा यादव जो काफी समय से सपा में शामिल होने के अखिलेश यादव का न्योता का इंतजार करने के बाद आज जेपी नेड्डा और मुख्य मंत्री योगी की उपस्थिति मेंभाजपा में शामिल हो गई। इधर भाजपा के प्रवक्ता संवित पात्रा लगातार चुनाव में मुस्लिम संगठन के कांग्रेस के पक्ष में लामबंद होने के आह्वान पर चुनाव को धर्म की तरफ मोड़ने का प्रयास अपने बयानों से कर रहे हैं। उधर चंद्र शेखर आजाद का चुनाव बाद भी सपा को समर्थन देने के बयान से नाराज कांग्रेस ने उनसे तालमेल की बात अपनी तरफ से बंद कर दी है। ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश चुनाव में सपा के पक्ष में प्रचार करने का निर्णय लिया है। आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड तथा गोवा के उम्मीदवारों की लिस्ट फाईनल होनी है। उत्तराखंड के बड़े नेता हरक सिंह रावत जिन्होने बहू और बेटे को टिकट नहीं मिलने पर भाजपा से नाराज हो गए थे और कांग्रेस से बातचीत कर रहे थे भाजपा ने भनक लगते ही उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था आज कांग्रेस में शामिल होंगे।