Wednesday, January 15, 2025
होमराज्यउत्तर प्रदेशकांग्रेस ने जारी की पहली सूची 125 प्रत्याशीयों की, 40प्रतिशत महिलाओं, 40...

कांग्रेस ने जारी की पहली सूची 125 प्रत्याशीयों की, 40प्रतिशत महिलाओं, 40 प्रतिशत नौजवानों को दिया टिकट, संगठन के लोगों और संघर्ष के साथियों को मिला इनाम

प्रियंका गांधी, कांग्रेस महासचिव उ0प्र0 ने उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची 125 प्रत्याशीयों की जारी की। जिसमें उन्होंने अपने वादे के मुताबिक 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को दिया जिन्होंने संघर्ष में उनके साथ सड़क पर उतर कर कंधे से कंधा मिला कर खड़ी रहीं।जिनमें एक ने टिकट मिलने के बाद भी सपा में शामिल हो गया। टिकट वितरण में सामाजिक संतुलन साधते हुए संगठन को विशेष महत्व दिया गया। भाजपा शासन में अत्याचार की शिकार हुई घटना की भुक्तभोगियों और संघर्ष करने वालों को विशेष महत्व दिया गया, चाहे वह उन्नाव के बहुचर्चित माखी कांड की दुष्कर्म पीड़िता की मां आशा सिंह हों, सोनभद्र में हुए उम्भा नरसंहार के खिलाफ संघर्ष करने वाले रामराज गोंड हों, प्रयागराज के बसवार गाँव में पुलिस प्रशासन के कथित उत्पीड़न का शिकार हुए मछुवारा समुदाय अल्पना निषाद हों, नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आंदोलन करते हुए जेल गई सदफ जाफर हों या लखीम पुर खीरी में पंचायत चुनाव के दौरान साड़ी खींचे जाने का शिकार हुई ऋतु सिंह हों या लखन ऊ में मानदेय बढाये जाने की मांग के दौरान पुलिस पिटाई से घायल हुई आशा कार्यकर्ता पूनम पांडे हों, सभी को टिकट दिया गया है। इनके अलावा अभिनेत्री अर्चना गौतम, टीवी न्यूज चैनल की एंकर निदा अहमद को भी टिकट दिया गया है 15 प्रत्याशी ऐसे हैं जिन्हें दोबारा, 10 प्रत्याशी तीसरी बार, सात उम्मीदवार चौथी बार और 3 पांचवीं बार टिकट दिया गया है सात बार चुनाव लड़ कर 4 बार जीते प्रदीप माथुर पर फिर भरोसा जताया गया है पार्टी में बचे 3 विधायक अजय कुमार लल्लू, आराधना मिश्र मोना और सोहेल अख्तर अंसारी को भी टिकट मिला है पहली सूची में सामान्य वर्ग के 46 में 18 ब्राह्मण, 14 ठाकुर, 10 वैश्य समुदाय से हैं। अनुसूचित जाति के 32,1अनुसूचित जनजाति से तथा 25 अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार हैं अल्पसंख्यक समुदाय में सबसे अधिक 19 मुस्लिम, दो सिख, एक ईसाई समुदाय के उम्मीदवार हैं। वफादारी का इनाम भी दिया गया है फ्रंटल संगठनों का भी ध्यान रखा गया है इसीप्रकार पुराने वफादार लोगों में रामपुर की नबाब खानदान की बेगम नूर बानो के बेटे पूर्व विधायक नबाब काजिम अली खान और उनके बेटे हैदर अली खान, सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद, पूर्व सांसद पी. एल पुनियां के पुत्र तनुज पुनियां, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल के भाई प्रमोद जायसवाल, पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रकाश गोयल के पुत्र सुशांत गोयल, प्रदेश सचिव सच्चिदानंद पांडेय की पत्नी कांति पांडेय को भी टिकट मिला है भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद्र और प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कनिष्क पांडेय और महा सचिव झानेश शुक्ला को भी टिकट दिया गया है इन उम्मीद वारों की औसत आयु 45 वर्ष है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments