लखनऊ विश्वविद्यालय मे पूर्व छात्रो द्वारा पिटाई के प्रकरण को स्वतः संगयान लेते हुए हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने कल विश्वविद्यालय के वीसी प्रॉक्टर और लखनऊ के एस एसपी को तलब किया है हाईकोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लखनऊ के एसपी से जानना चाहा है कि पहले से ही मारपीट की आशंका थी फिर भी पहले से सुरक्षा व्यवस्था क्यो नही की गई । उधर विश्वविद्यालय के प्रोफेसरो ने पिटाई के विरोध मे छात्रो की काउंसलिंग रोक दी है इधर प्रोफेसरो के साथ पूर्व छात्रो के पिटाई का सीसीटीवी कैमरे का वीडियो वायरल हुआ है ।जिसमे मारपीट की पूरी घटना कैद है ।