लखन ऊ- 5 जुलाई -उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल के दौरान गोमती नदी परियोजना में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए सीबीआई ने नया केस दर्ज किया है यूपी में 40,राजस्थान और पश्चिम बंगाल में एक -एक स्थान पर कुल 42 स्थानों पर छापेमारी और तलाशी चल रही है गोमती नदी परियोजना मामले में सीबीआई की नयी एफ आईआर मे कुल 189 आरोपी हैं लेकिन अखिलेश यादव का नाम नहीं है 173 प्राइवेट व्यक्ति और 16 सरकारी अधिकारी आरोपी हैं 3 चीफ इंजीनियर और 6 सहायक इंजीनियरों के यहाँ छापेमारी चल रही है ।2017 में सीएम योगी ने रिवर फ्रंट की जांच के आदेश देते हुए न्यायिक आयोग का गठन किया था फिर मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था। गोमती रिवर फ्रंट के निर्माण से जुड़े इंजीनियरों पर दागी कम्पनियों को काम देने, विदेशों से महंगे दामों पर सामान खरीदने और वित्तीय लेन देन में अनियमितता तथा नक्शे के अनुरूप काम न करने के आरोप लगाए गए हैं। जो भी हो लेकिन विधान सभा चुनाव के कुछ माह पूर्व कराये गए नये एफ आईआर से राजनितिक उबाल तो अवश्य ही आयेगा।