आजमगढ(30 जून) पूर्व जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन और भाजपा नेता विजय प्रकाश सिंह का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। वो छात्र राजनीति से अपने राजनितिक जीवन की शुरूवात किये बाद में भूतपूर्व प्रधान मंत्री चंद्र शेखर सिंह के सानिध्य में रहकर उनके साथ पदयात्रा भी किये थे। बाद में बसपा ज्वाईन किया और 1995 से 2002 तक जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन भी रहे।2002 में बसपा के टिकट पर अतरौलिया विधानसभा चुनाव लड़े और दूसरे स्थान पर रहे। 2012 में निर्दल चुनाव लड़े थे। उनके निधन की सूचना पर जिले में शोक छा गया।