Sunday, December 22, 2024
होमआर्थिककमाई में भी टाप 10 में धोनी और विराट कोहली से उपर...

कमाई में भी टाप 10 में धोनी और विराट कोहली से उपर हैं सचिन तेंदुलकर

आप को यह जानकर हैरानी होगी कि सचिन तेंदुलकर आज भी नेटवर्थ कमाई में धोनी और विराट कोहली से उपर हैं। टाप 10 में सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़ भी शामिल हैं। युवराज सिंह, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर भी इसमें शामिल हैं। 22 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले सचिन की नेटवर्थ 1110 करोड़ है आज भी एम आर एफ, कैनन, पेप्सी ,वीजा, एडीडास जैसी बड़ी कम्पनियों के ब्रांड ऐम्बेस्डर हैं। उनका अबतक का सबसे प्रसिद्ध ब्रांड लग्जरी कार बीएमडब्लू रहा है। अनुमान है कि ब्रांड एंडोर्समेंट से सचिन की वार्षिक आय 17से20 लाख तक है। दूसरे नम्बर पर धोनी का नेटवर्थ 785 करोड़ वार्षिक का है फुटबल क्लब चेन्न ईयन एफ सी और हांकी क्लब रांची रेज में उनकी हिस्से दारी है। ब्रांड एंडोर्समेंट में धोनी के पास ड्रीम11,कार24, इंडिगो पेंट्स और ओरिएंट जैसी कम्पनियां हैं तीसरे नंबर पर भारत के वर्तमान कप्तान विराट कोहली का नेटवर्थ 770 करोड़ रुपये का है। ब्रांड एंडोर्समेंट में अभी भी प्यूमा के साथ 110 करोड़ रुपये का 2025 तक जुड़े हैं। एम आर एफ, एम पी एल, ब्लू स्टार, हीरो मोटोकाप और आडी कार से जुड़े हैं। कोहली के बाद मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली का नेटवर्थ 365 करोड़ रुपये का है पांचवें पर वीरेंद्र सेहवाग का नेटवर्थ 286 करोड़ रुपये, छठें पर युवराज सिंह का नेटवर्थ 255 करोड़ रुपये, सातवें पर सुरेश रैना का नेटवर्थ 185 करोड़ रुपये, आठवें पर राहुल द्रविड़ का नेटवर्थ 172 करोड़ रुपये, नौवें पर रोहित शर्मा का नेटवर्थ 160 करोड़ रुपये और 10वें नम्बर पर गौतम गंभीर का नेटवर्थ 147 करोड़ रुपये का है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments