अतरौलिया (आजमगढ) 29 जून- सोमवार 28 जून की रात भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय निषाद पर कौड़िया बाजार में अपने पक्ष में लोगों से जनसंपर्क के लिए निकले थे। कौड़िया बाजार के समीप अझात लोगों ने उनपर फायरिंग करदी। जिसमें वह बाल-बाल बच गए। जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया और तुरंत ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच और छानबीन शुरू कर दी। अतरौलिया के मूल निवासी संजय निषाद भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हैं और उनके मुकाबले सपा सरकार के पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव के पुत्र विजय यादव खड़े हैं।