‘पी. टी. आई. भाषा’ को अपने एक इंटरव्यू में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि पिछले हफ्ते राष्ट्र वादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार के आवास पर हुई कुछ दल के नेताओं और कुछ बुद्ध जीवी लोगों की बैठक में किस बात पर चर्चा हुई थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है पूरे भारत में उसके बिना NDA के विरूद्ध गठबंधन की बात बेमानी है उसका 200 से अधिक सीटों पर भाजपा से सीधा मुकाबला है और कांग्रेस को इन्ही सीटों पर फोकस करना चाहिए। बाकी सीटें क्षेत्रीय पार्टीयों को अग्रणी भूमिका के लिए देनी चाहिए ।