Friday, October 18, 2024
होमखेल जगतक्या विराट कोहली बहानेबाज कप्तान हैं, क्या अपना दोष दूसरों पर मढते...

क्या विराट कोहली बहानेबाज कप्तान हैं, क्या अपना दोष दूसरों पर मढते हैं, क्या टेस्ट मैच के कप्तान बनने लायक हैं?

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी विश्व टेस्ट क्रिकेट चैम्पियन शिप हारने के बाद क्या कहा 1-आईसीसी विश्व टेस्ट क्रिकेट चैम्पियन शिप का फाईनल 3 मैचों का होना चाहिए। 2-अभ्यास मैच नहीं मिलने का कारण पता नहीं, जबकि टीम रवानगी के समय उन्होंने कहा था हमें अभ्यास की जरूरत नहीं है। 3-मैच हारने के बाद उन्होंने अपने क ई खिलाड़ियों को इशारतन हार का दोषी बताते हुए टीम में बदलाव का इशारा किया था। 4- दो स्पिनर साउथैम्प्टन में खिलाने पर कहा कि तेज गेंदबाजों में कोई आलराउंडर नहीं है इसीलिए खिलाया। अब उनसे कोई पूछे कि 1-क्या चौथे तेज गेंदबाज का आलराउंडर होना आवश्यक क्यों था न्यूज़ीलैण्ड का चार विशुद्ध तेज गेंदबाज थे। साउथैम्प्टन की स्विंग करती और तेज गेंदबाजों वाली पिच पर भुवनेश्वर कुमार को क्यों नहीं खिलाया गया। जबकि वह शमी के बाद सबसे ज्यादा कारगर साउथैम्प्टन में रहते, अश्विन को वहाँ खिलाने का क्या मतलब था वहां भारत की पिच नहीं मिलनी थी कि स्पिनर की पिच बनवा कर दो दिन या तीन दिन में मैच जीत लिया। अनाड़ी भी जानते हैं कि इंग्लैंड की परिस्थिति तेज गेंदबाजों के अनुकूल होती है। 2- टीम में अब बदलाव की बात करते हैं कप्तान विराट कोहली, उन्होंने स्वयंम क्या किया, जबकि सबसे ज्यादा भरोसा टीम को और भारतीय फैंस को उन्हीं पर था दूसरी पारी में जिस गैरजिम्मेदाराना तरीके से आऊट हुए, क्षम्य नहीं है बहुत बाहर जाती गेंद पर बल्ला भांजना कहाँ की विश्व स्तरीय बल्लेबाज की समझदारी है। 3- चौथा जो एक कप्तान के लिए बेहद आवश्यक है वह है सभी खिलाड़ियों का कप्तान के लिए सम्मान। ऐसा साफ टीवी पर मैच देखते हुए लगता है कि खिलाड़ी कप्तान से भयभीत हैं कि उनसे कोई गलती न हो, क्या जाने कप्तान सबके सामने क्या कह दे। 4-कप्तानी करते समय परिस्थिति के हिसाब से निर्णय लेने की अक्षमता। वह तो उन्हें इतनी अच्छी टीम मिली है कि उनकी ये कमियां ढंकी रहती हैं ।भारत ने कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में 3 आईसीसी के टूर्नामेंट खेल चुका है पहला 2017 में चैम्पियंस ट्राफी, जहाँ फाइनल में भारत को पाकिस्तान ने हराया था दूसरा 2019 में वन डे विश्व कप, जहाँ सेमीफाइनल में ही न्यूज़ीलैण्ड ने हराया था और अब आईसीसी विश्व टेस्ट क्रिकेट चैंम्पियन शिप। जहाँ एक बार फिर भारत हारा है। टेस्ट क्रिकेट में अब कोहली को कप्तान बनाए रखने का भारत में ही घोर विरोध हो रहा है। देखिये चयनकर्ता क्या रूख अपनाती है। सम्पादक – News51. In

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments