आजमगढ(24 जून) – पल्हनी के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रमोद यादव के आहो पट्टी स्थित मकान पर छापा मारकर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है प्रमोद यादव मौके पर अपने घर नहीं मिले। उनके मकान से पुलिस बल ने काफी संख्या में हथियार बरामद किया है।प्रमोद यादव इस बार भी सपा समर्थित पल्हनी ब्लाक से ब्लाक प्रमुख पद के उम्मीदवार थे और पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव के भतीजे हैं एस पी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें इस बात की सूचना मिली थी कि पूर्व प्रमुख असलहों से लैस अपने लोगों के साथ बी डी सी सदस्यों को डरा धमका रहे हैं और कुछ सदस्यों को अपने यहां बंधक बनाकर रखे हैं। सूचना पर शहर कोतवाल के के गुप्त के नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक ब्रम्हदीन पांडेय, पहाड़ पुर चौकी प्रभारी कमल नयन दूबे ,एलवल चौकी प्रभारी संजय तिवारी, रोडवेज़ चौकी प्रभारी कमल कांत वर्मा ने बुधवार की रातलगभग 9.30 बजे प्रमोद यादव के घर छापा मारा प्रमोद यादव मौके से फरार हो गया। चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। एक रिपिटर रायफल, एक पिस्टल , दो लाइसेंसी पिस्टल समेत भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार राकेश यादव पुत्र सूबेदार, आहोपट्टी, थाना कोतवाली, विनोद यादव पुत्र दयाराम यादव ग्राम जमालपुर काजी, थाना क्षेत्र तहबरपुर ,छोटू खान पुत्र अतीक खान ग्राम असधिर पुर थाना क्षेत्र तरवां और कमलेश यादव पुत्र राम अवध यादव, जगदीश पुर थाना क्षेत्र सिधारी के हैं।