एजबेस्टन (इंग्लैंड) 13 जून- न्यूज़ीलैण्ड ने एजबेस्टन में इंग्लैंड की टीम को 8 विकेट से हरा कर आईसीसी विश्व रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया। अब तक भारतीय टीम 121 अंक के साथ पहले स्थान पर थी लेकिन इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 8 विकेट से हरा कर 123 अंकों के साथ न्यूज़ीलैण्ड पहले स्थान पर काबिज हो गया दूसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर भारत है जबकि विश्व टेस्ट क्रिकेट की चैम्पियन शिप का फाईनल न्यूज़ीलैण्ड और भारत के बीच होना है। पहली पारी में न्यूज़ीलैण्ड ने 388 रन बनाये थे और इंग्लैंड से पहली पारी में 303 रन बने थे और 85 रनों की लीड न्यूज़ीलैण्ड ने ली थी। दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम मात्र 122 रन ही बना पाई थी इस तरह 37 रन 2 विकेट के नुकसान पर न्यूज़ीलैण्ड ने 8 विकेट से मैच जीत लिया।