आजमगढ-10जून- जिलाधिकारी आजमगढ श्री राजेश कुमार ने जनहित और शासकीय कार्य के हित में तहसीलदार लालगंज श्री हेमंत कुमार गुप्ता को बूढनपुर का तहसीलदार बनाया है और उनके स्थान पर शक्ति प्रताप सिंह को लालगंज का तहसीलदार नियुक्त किया है और यह भी निर्देश दिया है कि दोनों अधिकारी प्रतिस्थानी का इंतजार किए बिना ही तत्काल प्रभाव से अपना -अपना पदभार ग्रहण कर अनुपालन आख्या प्रस्तुत करें ।
तहसीलदार ,लालगंज शक्ति प्रताप सिंह और हेमंत कुमार गुप्ता बने बूढनपुर के तहसील दार
RELATED ARTICLES