एंटीगुआ (वेस्ट इंडीज़) 25 म ई- भारत से फरार बिजनेस मैन मेहुल चोकसी एंटीगुआ द्वीप से कल सोमवार को लापता हो गया। बताया जाता है कि वह एंटीगुआ द्वीप के दक्षिण में किसी रेस्तरां में खाना खाने के लिए निकला था। उसके बाद से लापता हो गया। एंटीगुआ पुलिस उसका पता लगा रही है।