अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के लिए 24 म ई आज का दिन विशेष महत्व का है क्योंकि आज ही दिन 1920 में अपने समय के महान समाज सुधारक और शिक्षा विद सर सैयद अहमद खान ने मुसलमानों को आधुनिक शिक्षा की अनिवार्यता के महत्व को समझते हुए अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना की। दर असल उन्होंने 1875 में मोहम्मडन एंग्लोओरिएंटल (मदरसा तुल उलूम) स्कूल की स्थापना की थी वही बाद में 24 म ई 1920 को अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में परिवर्तित हो गया।