Monday, December 23, 2024
होमखेल जगतधोनी के सीएसके ने पंजाब किंग्स की टीम को 6 विकेट से...

धोनी के सीएसके ने पंजाब किंग्स की टीम को 6 विकेट से हराया

मुम्बई (16अप्रैल)- टास जीत कर पहले गेंदबाजी करते हुए सीएसके की टीम ने पहले पंजाब किंग्स को 20 ओवर में 106 रन पर रोक दिया और उनके 8 विकेट भी गिरा दिये। केवल शाहरूख खान ही 47रन बना सके। आज दीपक चाहर नेशानदार स्विंग गेंदबाजी की और 4 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट लिए और कप्तान के एल राहुल रवींद्र जडेजा के शानदार थ्रो पर रन आउट हो गए। बाद में सीएसके ने 4 विकेट के नुकसान पर ही 16 वें ओवर में विजय हासिल कर लिया। फाफ डुप्लेसिस 36 रन नाबाद और मोईन अली ने तेज 46 रन बनाये ।निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, क्रिस गेल, कप्तान केएल राहुल कोई रन नहीं बना सका। मैच शुरू होने से पहले सभी क्रिकेट के पंडितों ने पंजाब किंग्स को विजेता बताया था। लेकिन दीपक चाहर ने कमाल कर दिया। इस जीत के बाद चेन्नई की टीम टेबल पर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments