Monday, December 23, 2024
होमखेल जगतआई .एस. एल के फाइनल में पहली बार मुम्बई सिटी ने ऐटीके...

आई .एस. एल के फाइनल में पहली बार मुम्बई सिटी ने ऐटीके मोहन बगान को 2-1सेहरा कर नया चैम्पियन बना

गोवा (फटोर्दा स्टेडियम) -13 मार्च-इंडियन सुपर लीग, जो आज भारत का फुटबॉल जगत की सबसे बड़ा टूर्नामेंट बन चुका है उसके फाईनल में आज मुम्बई एफ सी सिटी ने ऐटीके मोहन बगान को (तीन बार की चैम्पियन 2014,2016और 2020) 2-1 से हरा इस फुटबाल के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को जीत लिया। यद्धपि कि पहला गोल् 18 वें मिनट में मोहन बगान के डेविड विलियम्स ने गोल दाग कर मोहन बगान को आगे कर दिया था लेकिन 29 वें मिनट में मुम्बई के हमले को बचाने के चक्कर में मोहन बगान के टिरी के हेडर से आत्मघाती गोल खा कर दोनों टीमें बराबरी पर आ गई ।दोनों टीमों ने बेहद रोमांचक मुकाबले में एक दूसरे पर आक्रमण करती रहीं। खेल समाप्ति के कुछ पल पहले मुम्बई सिटी के तेज तर्रार फारवर्ड विपिन ने निर्णायक गोल दाग कर मुम्बई सिटी को देश की सबसे प्रतिष्ठित फुटबाल टूर्नामेंट का नया चैम्पियन बना दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments