लखन ऊ (13 म ई) – वैसे तो 17 म ई को लाकडाउन 3 समाप्त हो रहा है तो उसके पूर्व ही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम प्रशासन ने भी बसों के संचालन की तैयारी भी तेज कर दी है यात्रीयों की सुरक्षा के लिए सभी जिलों के बस स्टेशनों की विशेष व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए प्रदेश के सभी प्रमुख स्टेशनों पर आटोमेटिक थर्मल सेंसर कैमरे लगाए जाएंगे साथ ही “नो मास्क नो ट्रेवल पालिशी ” भी लागू होगी। यह जानकारी प्रबंध निदेशक डा0 राजशेखर ने दी उन्होंने यात्री सुरक्षा से जुड़ी बसों और बस स्टेशनों की सुविधाओं की जानकारी दी वहीं बसों के शत -प्रतिशत सैनिटाईजेशन कराने के बाद ही उन्हें रूट पर भेजने की बात कही साथ ही हर 6घंटे में बस स्टेशनों की सफाई और सैनिटाईजेशन करते रहने की जानकारी दी।
परिवहन विभाग बसें चलाने की तैयारी में जुटा
RELATED ARTICLES